BSc (PH ,ED AND SPORTS) के बाद B.P.Ed करे या M.P.Ed



दोस्तों आज हम आपको बतायगे की आपको BSc (PH ,ED AND SPORTS)  के  बाद क्या-क्या करियर OPTION है जिनको माध्यम से आप अपने जीवन में सफ़लता प्राप्त कर सकते है तो  चलिए जानते है की आपके पास क्या-क्या OPTION है 


B.P.Ed(Bachelor of Physical Education)

B.P.Ed करने के हमारे पास दो OPTION होते है इसको हम 12th CLASS के बाद भी कर सकते है जिसकी अवधि 4 YEAR की होती है और इसको हम GRADUATION- BSc (PH ,ED AND SPORTS)  के बाद भी कर सकते है जिसकी अवधि 2 YEAR की होती है  

12TH के बाद B.P.Ed करने से  केवल 4 YEAR में हम B.P.Ed कर लेते है लेकिन 3 YEAR की GRADUATION के बाद 2 YEAR की B.P.Ed की जाती है GRADUATION के बाद B.P.Ed 5 YEAR में की जाती है यानी 12TH के बाद B.P.Ed  करने से 1 साल बच जाता है

 B.P.Ed करने के बाद T.G.T(Trained Graduate Teacher ) लेवल की जॉब के लिए APPLY किया जा सकता है T.G.T लेवल की job State Govt. के under आती है जिसमे जूनियर लेवल की जॉब के अप्लाई किया जाता है 


M.P.Ed (Master of Physical Education )

M.P.Ed को हम B.P.Ed करने के बाद भी कर सकते है और BSc (PH ,ED AND SPORTS) करने के बाद भी कर सकते है क्योकि दोनों COURSE BACHELOR  होते है दोनों कोर्स में से  एक के बाद भी या दोनों के बाद भी हम M.P.Ed कर सकते है 


M.P.Ed के बाद हम P.G.T (Post Graduate Teacher ) लेवल की जॉब के लिए  APPLY  कर सकते है जिसके अंतर्गत सिनियर लेवल की जॉब के लिए apply कर सकते है  लेकिन इसके माध्यम से हम T.G.T जूनियर लेवल की जॉब के लिए APPLY नहीं कर सकते है 



हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद  12th के बाद ही सीधे B.P.Ed करने में है   जिससे हमारा 1 साल बच जाता है 
साथ ही हमे BSc (PH ,ED AND SPORTS) के बाद B.P.Ed और इसके बाद M.P.Ed करनी चाहिए क्योकि B.P.Ed के बाद केवल T.G.T JOB के APPLY कर सकते है और M.P.Ed के बाद केवल P.G.T JOB के लिए APPLY कर सकते है इसलिए B.P.Ed के बाद ही M.P.Ed करनी चाहिए जिससे आप T.G.T   P.G.T दोनों JOB के लिए APPLY कर सकते है 




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know