वृद्धि एवं विकास ( Growth and Development )


 वृद्धि एवं विकास ( Growth and Development ) 


वृद्धि ( Growth ) 

वृद्धि उस प्रक्रिया से सम्बंधित होती है जिसके माध्यम से मानवीय शरीर का आकार , लम्बाई  , चौड़ाई व आकृति में परिवर्तन से संबंधित होती है 


वृद्धि एक निश्चित आयु तक ही बढ़ती है जिसकी एक सिमा अवधि होती है 


वृद्धि की सीमाएं व्यक्ति के आनुवंशिकी गुणों पर भी निर्भर करता है जिसकी भी एक सिमा अवधि होती है 



विकास ( Development )


विकास का संबंध मानव की मानसिक क्षमता पर निर्भर करता है विकास की प्रक्रिया वृद्धि की अपेक्षा जीवन भर चलती है 


विकास को हम नाप नहीं कर सकते है क्युकी यह हमारी मानसिक योग्यता पर निर्भर करती है जैसे मानसिक सक्षमता , गति , बल के रूप में देख सकते है जो हमरे जीवन के सभी छण हमे कुछ न कुछ सिख प्रदान करता है जो हमारी मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी या कमी के कारण बनते है साथ हम कुछ न कुछ सिखने की योग्यता हमेसा रखते है 


वृध्दि एवं विकास में अंतर्  ( Defferent Between Growth and Development ) 


वृद्धि के अंतर्गत मानवीय कोशिकाओं पेसियो , हड्डी व शारीरिक ढांचा बढ़ता या बढ़ोतरी होती है जिसकी एक निश्चित सिमा होती है जिसमे ही केवल आकार , आकृति व बनावट में परिवर्तन होता है 


विकास के अंतर्गत मानसिक , बौद्धिक , भावनात्मक रूप से बढ़ती रहती  है जिसकी कोई सिमा नहीं होती है इसे हम किसी भी स्तर तक बढ़ा सकते है जो हमारी क्षमता के रूप से हमे प्राप्त होती है साथ ही यह हमारे मृत्यु तक बढ़ती अर्थार्त हमे कुछ न कुछ सिखाती रहती  है 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know