व्यक्तित्व ( Personality )


 व्यक्तित्व ( Personality )


व्यक्तित्व का अर्थ व्यक्ति से बाहरी स्वरूप , आदत , व्यहवार , गुण वार्तालाप की शैली , आचार-विचार पर निर्भर करता है 


अच्छे गुण व व्यवहार वाला व्यक्ति हमेसा अच्छे व्यक्तित्व से भरपूर होता है साथ ही उनका व्यक्तित्व भी समाज के अनुकूल होता है परन्तु कुछ व्यक्ति जिनका व्यक्तित्व समाज के अनुकूल नहीं होता है वे हमेसा समाज के लिए गलत दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का प्रयास करते है 


इसलिए हमे समाज को अच्छे विचारो से भरपूर बनाने के लिए अपना व्यक्तित्व को अच्छा बनाना जरूरी है 




परिभाषा ( Defination )




- व्यक्तित्व , व्यक्ति के चरित्र , स्वभाव , व्यहवार , गुणों आदि पर निर्भर करता है 


- व्यक्तित्व , व्यक्ति के दृषिकोण को दर्शाने का एक आधार बिंदु होती है जो उसके स्वभाव , व्यहवार ,    गुणों आदि को दर्शाता है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know