बीपीएड कोर्स (WHAT IS B.P.Ed COURSE) क्या है योग्यता


बीपीएड कोर्स (WHAT IS B.P.Ed COURSE) क्या है बीपीएड कोर्स की योग्यता  , प्रवेश का तरीका , पीटीआई टीचर कैसे बने 



 बीपीएड कोर्स जिसकी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन होती है यह बीएड के समतुल्य एक कोर्स होता है इसके बाद हम टीजीटी लेवल टीचर की वैकेंसी के लिए योग्य हो जाते हैं जिसमें हम स्पोर्ट्स टीचर के पद पर होने वाली भर्ती के लिए बीपीएड कोर्स को एलिजिबल मानते हैं इस कोर्स के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा , खेल प्रशिक्षण , खेल मनोविज्ञान , प्रशिक्षण तकनीक , खेलों के बारे में , शरीर संबंधित ज्ञान , चोट लगने पर किए जाने वाले उपचार , खेलों में सावधानी , खेल उपचार , योग का ज्ञान , आदि के बारे में पढ़ते हैं 


बीपीएड कोर्स की योग्यता


बीपीएड कोर्स को करने के लिए हमें शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन , किसी अन्य विषय में ग्रेजुएशन जिसमें शारीरिक शिक्षा विषय हो या तो खेल का सर्टिफिकेट हो ग्रेजुएशन के बाद यह 2 साल का कोर्स होता है


बीपीएड कोर्स को हम 12वीं के बाद भी कर सकते हैं पर उसके बहुत कम कॉलेज या यूनिवर्सिटी होती है क्योंकि है 4 साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम होता है


बीपीएड कोर्स (WHAT IS B.P.Ed COURSE) क्या है बीपीएड कोर्स की योग्यता



 प्रवेश के लिए योग्यता


प्रत्येक यूनिवर्सिटी या कॉलेज का प्रवेश का अपना अलग-अलग तरीका होता है कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज शारीरिक दक्षता टेस्ट के आधार पर , कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज लिखित परीक्षा के आधार पर , कुछ काउंसलिंग के आधार पर , या कुछ मेरिट के आधार पर बीपीएड कोर्स का प्रवेश देती है


बीपीएड कोर्स  के बाद करियर 


भारत में हाल ही में खेलकूदों में बढ़ती रुचि को देखते हुए शारीरिक शिक्षक कि भारती निरंतर रूप से निकल रही है पीटीआई टीचर की वैकेंसी , टीजीटी टीचर की वैकेंसी , केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा निरंतर रूप से निकल जा रही है जिससे बीपी एड की मांग दिन बढ़ती जा रही है विद्यार्थी निरंतर रूप से इस पर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और बीपीएड कोर्स को करने के उपरांत स्कूलों में सरकारी टीचर बन रहे हैं 


बीपीएड कोर्स (WHAT IS B.P.Ed COURSE) क्या है बीपीएड कोर्स की योग्यता


पीटीआई टीचर या फिजिकल एजुकेशन टीचर स्कूल में बच्चों को खिलाते  है और खेलों के बारे में ज्ञान प्रदान करता है चाहे सरकारी या प्राइवेट स्कूल हो एक पीटीआई टीचर की जरूरत है जिससे बच्चे पढ़ाई  के साथ साथ खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन कर सके 

आजकल खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने पर स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी जॉब निकल रही है ऐसे में बच्चो को खेल के बारे बताना सीखना जिससे उनकी रूचि खेलो में हो सके थो हमे स्कूलों में एक स्पोर्ट्स टीचर या पीटीआई की जरूरत पड़ती है 


हमारे AsT COUNSULTANCY INSTITUTE के आपको बीपीएड कोर्स  कम फीस , बेस्ट यूनिवर्सिटी और नॉन अटेंडिंग में मिल जायेगा बाकि आपको फ्री नोट्स , प्रैक्टिकल में अच्छे मार्क्स मिलेंगे जिससे आप गवर्नमेंट पीटीआई टीचर बन सके 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know