टिश्यू (ऊतक) क्या है- Tissue kya hai


 टिश्यू (ऊतक) क्या है- Tissue kya hai

टिश्यू (ऊतक) क्या है- Tissue kya hai


 

टिश्यू (ऊतक) क्या है- मानव शरीर का निर्माण बहुसंख्यक कोशिकाओं से हुआ है जिसमे कोशिकाओं की रचना व कार्य भी अलग-अलग होते   है  एक प्रकार की कोशिका की रचना व् कार्य समान होते है एक समान रचना व कार्य वाली कोशिकाओं के समूह को टिश्यू (ऊतक) कहते है

 ऊतकों के निर्माण के लिए कोशिकाओं को आपस में    अंतराकोशिकी पर्दाथो के द्वारा एक विशेष प्रकार से जुडी रहती  है रक्त में 2  या 3  प्रकार की कोशिका होती है जबकि मासपेशी में 1 प्रकार की कोशिका होती है इसी प्रकार कोशिका से मिलकर ऊतक बनते है तथा कुछ ऊतक मिलकर भी अंगो का निरमर करते है जैसे-आमाशय , गुर्दे , मस्तिष्क आदि होते है 


टिश्यू ( ऊतक) निम्न प्रकार के होते है 

  1. उपकला ऊतक 
  2. सयोजी ऊतक 
  3. पेशीय ऊतक 
  4. तंत्रिका ऊतक  

उपकला ऊतक 

उपकला ऊतक- एक विभिन प्रकार की कोशिका से बनने वाला वह ऊतक है जो मुख्य शरीर की बाहरी सतह   जैसे -त्वचा , खोखले अंग जैसे- आमाशय , रक्त वाहिनिओ आदि की भीतरी सतह को cover किये रहता है उपकला ऊतक का मुख्य कार्य शरीर की सुरक्षा करना होता है यह शरीर को बाहरी रूप से त्वचा और आंतरिक रूप से ढक लेता है 


सयोजी ऊतक 

सयोजी ऊतक -विभिन ऊतक का एक ऐसा समूह है जो दो या दो से अधिक ऊतकों या अंगो को आपस में जोड़ने का कार्य करता है साथ ही उनके बिच में होने वाले रिक्त स्थान को भी भर देता है जिसे मैट्रिक्स कहते है सयोजी ऊतकों में पायी जाने वाली कोशिकाओं का रंग रूप व आकार विभिन प्रकार का होता है 

पेशीय ऊतक 

पेशीय ऊतक -  हमारे शरीर के  सबसे महत्पूर्ण ऊतक है जिनका निर्माण संकुचनशील तंतुओ से मिलकर बना होता है इसमें उत्तेजना , चालकता , लचीलापन आदि गुण होते है जिनके कारण शरीर व सभी अंगो में गति होती है इनमे शरीर के वजन का कुल एक तिहाई वजन पाया जाता है इसके ऊतक मिलकर मासपेशीयो का निर्माण करते है इसमें टिश्यू एक साथ पट्टो के रूप में जुड़े रहते है 

पेशीय ऊतक मुख्य तीन प्रकार के होते है 
  1. ऐच्छिक पेशी 
  2. अनैच्छिक पेशी 
  3. ह्रदयपेशी   

तंत्रिका ऊतक 

तंत्रिका ऊतक- यह विभिन प्रकार के  ऊतकों का एक ऐसा समूह है जो शरीर के बाहर व अंदर से सवेंदना को ग्रहण करता है यह विभिन प्रकार के उत्तेजना को एक ऊतक से दूसरे ऊतक तक आवेगो को जल्द से जल्द पहुंचाता है  

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know