शिक्षा (Education) Important Concept for Competitive Exam in hindi


 शिक्षा (Education) Important Concept for Competitive Exam


शिक्षा' को अंग्रेजी में 'एजूकेशन' (Education) कहते हैं। अंग्रेजी के 'एजुकेशन' शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के तीन शब्दों 'एडुकेटम' (educatum), 'एडूसीयर' (educere) तथा 'एडूकेयर' (educare) से हुई है।


 लैटिन भाषा में इन तीन शब्दों का अर्थ क्रमश: 'शिक्षित करना', 'आगे बढ़ना' तथा 'बाहर निकालना है।

 

शिक्षा' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा की 'शिक्ष' धातु से हुई है। संस्कृत भाषा में इस धातु का प्रयोग 'ज्ञान ग्रहण करने' या 'विद्या प्राप्त करने के अर्थ में होता है। इस व्युत्पत्ति के नाधार पर कहा जा सकता है, “शिक्षा वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से अभ्यास द्वारा ज्ञान या विद्या अर्जित की जाती है।"


 

इस प्रकार शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बालक या व्यक्ति में निहित शक्तियों च्वं क्षमताओं को विकसित किया जाता है या प्रस्फुटित किया जाता है।  इस प्रकार का विकास वन भर होता रहता है अतः शिक्षा की प्रक्रिया भी जीवन भर चलती रहती है।


शिक्षा के बिना व्यक्ति पशु से भी तुच्छ है शिक्षा द्वारा ही नैसर्गिक क्षमताओं का विकास होता है शिक्षा और शारीरिक शिक्षा के लक्ष्य समान हैं


 शिक्षा एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है  शिक्षा का अर्थ मानव को मानव होने का बोध कराना है


 शिक्षा कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है।  शिक्षा सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करती है। शिक्षा के द्वारा आचरण में बदलाव आता है। 


शिक्षा का उद्देश्य है-

 - सर्वांगीण विकास

- चारित्रिक गुणों के विकास से

- व्यक्तित्व विकास से

- शारीरिक विकास

- मानसिक विकास 

 

 Important questions 


Practice Sets - View 


 1. शिक्षा क्या है


(a) शिक्षा एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।          

  (b) शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है


(c) शिक्षा का अर्थ मानव को मानव होने का बोध कराना है


(d) उपर्युक्त सभी ।



2. Education (एजूकेशन) शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई


(a) Aducatum (एडूकेटम)           (b) Educare (एजुकेयर)


(c) Educere (एजुसीयर)       (d) उपर्युक्त सभी । 



3. 'शिक्षा' शब्द संस्कृत की किस धातु से बना है


(a) शिक्ष


(c) विशिक्ष


(b) अशिक्ष


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



4. शिक्षा (Education) शब्द की उत्पत्ति किससे हुई


(a) लेटिन


(c) फ्रेंच


(b) यूनानी


(d) भारतीय


11. शिक्षा के बिना व्यक्ति पशु से भी तुच्छ है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



12. शिक्षा द्वारा ही नैसर्गिक क्षमताओं का विकास होता है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध

(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


13. सत्य कथन है



(a) शिक्षा कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है।  


 (b) शिक्षा सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करती है।


(c) शिक्षा के द्वारा आचरण में बदलाव आता है।.


(d) उपर्युक्त सभी ।


 17. शिक्षा सम्बद्ध है


(a) चारित्रिक गुणों के विकास से (b) व्यक्तित्व विकास से


(c) (a) एवं (b) दोनों से. 



18. शिक्षा के लक्ष्य हैं 




(a) शारीरिक विकास 


(c) चारित्रिक विकास 


(b) मानसिक विकास


 (d) उपर्युक्त सभी। 


 19.व्यवहार में परिवर्तन ही शिक्षा है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


कथन


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



20. किस विद्वान ने बालक की शिक्षा को मानसिक अथवा शारीरिक भागों में विभक्त


कर सम्पूर्ण विकास पर बल दिया


(a) अरस्तू


(c) रूसो


21. शिक्षा का उद्देश्य है


(a) सर्वांगीण विकास


(c) (a) एवं (b) दोनों 


29. व्यक्ति के सर्वागीण विकास में सम्मिलित है


(a) शारीरिक विकास


(b) मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास


(c) व्यक्तिगत तथा सामाजिक विकास


(d) उपर्युक्त सभी।


30 शिक्षा के अभाव में व्यक्ति पशु से भी तुच्छ है 

(घ) सत्य


(c) संदिग्ध


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know