Education ( शिक्षा ) Practice Sets




 1. शिक्षा क्या है


(a) शिक्षा एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।            (b) शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है


(c) शिक्षा का अर्थ मानव को मानव होने का बोध कराना है


(d) उपर्युक्त सभी ।



2. Education (एजूकेशन) शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई


(a) Aducatum (एडूकेटम)           (b) Educare (एजुकेयर)


(c) Educere (एजुसीयर)       (d) उपर्युक्त सभी । 



3. 'शिक्षा' शब्द संस्कृत की किस धातु से बना है


(a) शिक्ष


(c) विशिक्ष


(b) अशिक्ष


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



4. शिक्षा (Education) शब्द की उत्पत्ति किससे हुई


(a) लेटिन


(c) फ्रेंच


(b) यूनानी


(d) भारतीय



5. शिक्षा नैतिक चरित्र का उचित विकास है किस विद्वान का कथन है


(a) अरस्तू


(c) हरबर्ट स्पेन्सर


(b) प्लेटो


(d) स्मिथ



6. 'शिक्षा व्यक्ति का पूर्ण विकास है' किस विद्वान का कथन है


 (a) टी० पी० नन


(b) हरबर्ट स्पेन्सर


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(c) जॉन डी० वी०



7. किसके अनुसार शिक्षा शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास की एक प्रक्रिया है


(a) अरस्तू


(c) रूसो


(b) प्लेटो


(d) पेस्टालॉजी



8. "मनुष्य की अन्तर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है" किस विद्वान


का कथन है


(a) विवेकानन्द


ल गांधी


(b) टैगोर


(d) काण्ट



"शिक्षा मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का स्वाभाविक, सर्वांगपूर्ण तथा प्रगतिशील विकास है" किस विद्वान का कथन है


(a) अरस्तू (c) पेस्टालॉजी


(b) प्लेटो


(d) जॉन० डी० बी०



10. "शिक्षा शिक्षित और अशिक्षित व्यक्ति का अन्तर मात्र है" किस विद्वान का कथन


(a) एडम्स


(c) स्मिथ


(b) स्ट्रेयर


(d) प्लेटो



11. शिक्षा के बिना व्यक्ति पशु से भी तुच्छ है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



12. शिक्षा द्वारा ही नैसर्गिक क्षमताओं का विकास होता है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध



13. सत्य कथन है


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(a) शिक्षा कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है।  


 (b) शिक्षा सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करती है।


(c) शिक्षा के द्वारा आचरण में बदलाव आता है।.


(d) उपर्युक्त सभी ।



14. "शारीरिक विकास के लिए भोजन का महत्त्व है तो सामाजिक विकास के


शिक्षा का" किस विद्वान का विचार है


(a) जॉन डी० वी०


(b) जॉन लॉक


शिक्षा ए


(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।



 15. 'पौधों का विकास कृषि के द्वारा तथा मानव का विकास शिक्षा के द्वारा होता


(c) एडम्स


है" यह कथन किस विद्वान का है


(a) जॉन डी० वी०


(c) एडम्स


(b) जॉन लॉक


(d) स्मिथ



16. “शिक्षा द्वारा ही बालक अपनी आन्तरिक शक्तियों को बाहर लाता है किस विद्वान का विचार है


(a) हरबर्ट स्पेन्सर (b) फ्राबेल


(c) पेस्टालॉजी 


(d) स्मिथ


17. शिक्षा सम्बद्ध है


(a) चारित्रिक गुणों के विकास से (b) व्यक्तित्व विकास से


(c) (a) एवं (b) दोनों से. 



18. शिक्षा के लक्ष्य हैं 


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(a) शारीरिक विकास (c) चारित्रिक विकास (b) मानसिक विकास (d) उपर्युक्त सभी। 



व्यवहार में परिवर्तन ही शिक्षा है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


कथन


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



20. किस विद्वान ने बालक की शिक्षा को मानसिक अथवा शारीरिक भागों में विभक्त


कर सम्पूर्ण विकास पर बल दिया


(a) अरस्तू


(c) रूसो


21. शिक्षा का उद्देश्य है


(a) सर्वांगीण विकास


(c) (a) एवं (b) दोनों


(b) प्लेटो


(d) सुकरात


(b) चेतना का विकास


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



22. शिक्षा का उद्देश्य आध्यात्मिक विकास है किसने कहा है


(a) महात्मा गांधी


(c) टैगोर


(b) विवेकानन्द


(d) कालीदास


23. 'मनुष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता चरित्र है शिक्षा नहीं' किस विद्वान का कथन


(a) स्पेन्सर


(c) एडम्स



24. शिक्षा का लक्ष्य पूर्णमानव विकास है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


25. शिक्षा का संकुचित रूप है


(a) औपचारिक


(c) (a) एवं (b) दोनों


(b) स्मिथ


(d) फ्राबेल


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(b) अनौपचारिक


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



26. संस्थागत शिक्षा शिक्षा का कौन सा रूप है


(a) औपचारिक


(b) अनौपचारिक


(c) (a) एवं (b) दोनों (d) उपर्युक्त 


27. जीवन स्वयं में एक स्कूल है जहाँ व्यक्ति अनुभवों के आधार पर सीखता है


कोई नहीं।


(a) सत्य


(c) संदिग्ध 


28. शिक्षा नहीं है


(a) विकास


(c) अभिव्यक्ति


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(b) व्यवसाय


(d) प्रशिक्षण



29. व्यक्ति के सर्वागीण विकास में सम्मिलित है


(a) शारीरिक विकास


(b) मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास


(c) व्यक्तिगत तथा सामाजिक विकास


(d) उपर्युक्त सभी।


शिक्षा के अभाव में व्यक्ति पशु से भी तुच्छ है (घ) सत्य


(c) संदिग्ध


31. मानव एक सामाजिक प्राणी है-


' (a) सत्य


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(b) असत्य


(c) संदिग्ध 


32. किस विद्वान ने शिक्षा को द्विमुखी प्रक्रिया कहा है (a) जॉन डी० वी०


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(b) एडम्स


(c) जॉन लॉक 


33. शिक्षा को त्रिमुखी प्रक्रिया किसने माना है (2) जॉन डी० वी०


(d) हरबर्ट स्पेन्सर


(b) एडम्स


(c) जॉन लॉक 


34. समाज को स्कूल विहीन करने का विचार किसने प्रस्तुत (a) अल्यूसर (b) इलिच


(d) हरबर्ट स्पेन्सर



35. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को किस विद्वान ने दमनकारी (a) अल्ब्यूसर


(d) बाउल्स


(b) इलिच


(d) बाउल्स


(c) स्मिथ


36. 'दी स्कूलिंग सोसाइटी' पुस्तक के लेखक हैं


(a) अल्यूसर (c) स्मिथ


(b) इलिच


(d) बाउल्स


37. 'स्कूल मानव जीवन के निर्माण के लिए एक विशेष वातावरण प्रदान करते हैं किस विद्वान का कथन है (a) जॉन डी० वी०


(b) एस० एस० मैकेन्जी


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(c) अल्ब्यूसर


38.   


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


(b) असत्य (d) उपर्युक्त कोई नहीं।

39, खेल दिवस कब मनाया जाता है


(a) 15 अगस्त




(b) 24 अगस्त


(c) 29 अगस्त 


40. शारीरिक शिक्षा को सर्वप्रथम महत्ता कहाँ प्राप्त हुई -


(d) 30 अगस्त


(b) पाकिस्तान


(d) अमेरिका


(a) भारत


(c) यूनान


41. शिक्षा में शारीरिक शिक्षा को कब महत्त्व मिला (b) 17वीं शताब्दी


(a) 16वीं शताब्दी


(c) 18वीं शताब्दी


(d) 19वीं शताब्दी


42. शारीरिक शिक्षा से व्यक्ति की क्षमताओं का विकास


(a) शारीरिक


(c) सामाजिक


43. शारीरिक शिक्षा किससे सम्बन्धित (a) शारीरिक क्रियाकलाप


(c) व्यायाम


44. शारीरिक क्रियाओं के द्वारा मानव (a) शारीरिक शिक्षा


fé) (a) एवं (b) दोनों 


45. शारीरिक शिक्षा क्या है


(a) कला


Yo) (a) एवं (b) दोनों



46. शारीरिक शिक्षा का लक्ष नहीं है


 (a) शारीरिक विकास


(c) सामाजिक विकास


(b) मानसिक


(d) उपर्युक्त सभी


है


(b) खेलकूद


(d) उपर्युक्त सभी ।


को शिक्षित करना ही (b) शिक्षा


होता है


है


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(b) विज्ञान


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


(b) मानसिक विकास


(d) आर्थिक विकास



47. शिक्षा और शारीरिक शिक्षा का स्वर्णकाल कहा जाता है


(a) एथेंस काल


(b) थियोडियस क


(c) द्वितीय विश्वयुद्ध काल (d) उपर्युक्त कोई नहीं।


48. शारीरिक शिक्षा शिक्षा का ही एक अंग


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


है


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


49. भारत सरकार द्वारा शारीरिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय योजना प्रकाशित हुई


1956


(c) 1960


50. शारीरिक शिक्षा का लक्ष्य है


(a) व्यक्तिगत विकास (b) न्यूरो मांसपेशीय विकास


(c) शारीरिक क्षमता का विकास (d) उपर्युक्त सभी।


51. शारीरिक शिक्षा की प्रकृति कैसी है— (a) शारीरिक


..(c) सामाजिक 


52k भारत में शारीरिक शिक्षा के जनक (a) पी० एम० जोसफ


(c) पी० टी० ऊषा


(b) मानसिक


(d) उपर्युक्त सभी हैं


(b) 1958


(d) 1962


थाएँ कहा


न करते हैं


(b) जवाहर लाल नेहरू


(d) सचिन तेंदुलकर


53. शारीरिक शिक्षा शिक्षा का अभिन्न अंग है किस विद्वान का कथन है (a) जे० बी० नैश


(c) जे० पी० थॉमस


(b) चार्ल्स ए० बूचर• (d) डी० ऑबरटयूफर


54. "शारीरिक शिक्षा शारीरिक गतिविधियों द्वारा बालक के समग्र व्यक्तित्व विक हेतू दी जाने वाली शिक्षा है" किस विद्वान का कथन है


(a) जे० बी० नैश (e) जे० पी० थॉमस


(b) चार्ल्स ए० बूचर (d) डी० ऑबरटयूफर


55. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार शारीरिक शिक्षा ही वह शिक्षा है जो बच्चे को सम्प व्यक्तित्व के विकास हेतु क्रियाओं द्वारा शरीर, मन तथा आत्मा की पूर्णता


"ओर बढ़ाती है।"


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


56. किसने कहा है, "आप उपनिषदों तथा आत्मा के प्रताप को भी सुदृढ़ता समझेंगे, जब आप अपने पैरों पर स्थिर खड़े होंगे तथा अपने को बलशा अनुभव करेंगे"


(a) यूनेस्को


(c) विवेकानन्द


(b) मॉण्टेग्यू


(a) डॉ० राधाकृष्णन


57. "शारीरिक शिक्षा व्यक्ति के उन सभी अनुभवों का योग है जिन्हें वह व्यक्ति गतिक्रिया के माध्यम से प्राप्त करता है" किस विद्वान का कथन है


(a) ए० आर० वैमैन


(c) सी० सी० कॉवेल


(b) ऑबरटयूफर


(d) जे० बी० नैश


58. “शारीरिक शिक्षा सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया है जो व्यक्ति के व्यावहारि


परिवर्तन से सम्बद्ध है।" किस विद्वान का कथन है वैमैन


(a) ए० आर० (c) सी० सी० कॉवेल


(b) ऑबरटयूफर


(d) जे० बी० नैश



59. किस व्यक्ति या संस्था ने इस बात पर बल दिया है कि प्रत्येक मनुष्य शारीरिक शिक्षा तथा खेलों तक पहुँच का मौलिक अधिकार होना चाहिए, उसके व्यक्तित्व के पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है


(a) यूनेस्को


(b) मॉण्टेग्यू


(d) डॉ राधाकृष्णन 

(c) विवेकानन्द


60. “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है" किस विद्वान का का

है


(a) अरस्तू


(c) रूसो


(b) प्लेटो


(d) गाँधी


61. प्राचीन काल में शारीरिक शिक्षा किस रूप में अपनायी गई 

(a) मनोरंजन


(c) कौशल 


62. शारीरिक शिक्षा का विषय क्षेत्र है


(b) शक्ति प्रदर्शन


(d) उपर्युक्त सभी ।


(a) स्वास्थ्य शिक्षा (c) आत्मरक्षात्मक क्रियाएँ -(d) उपर्युक्त सभी ।


(b) खेलकूद



: 63. शारीरिक विकास की आवश्यकता किसे नहीं होती


(a) शिशु


(c) किशोर


(b) बालक


(d) युवा



64. शैशवावस्था में शारीरिक विकास के लिये पर्याप्त


(घ) जिम्नास्टिक


(c) खेल


(b) नृत्य


(d) योग



65. शारीरिक स्वास्थ्य एवं वृद्धि के लिए आवश्यक है


(a) विज्ञान शिक्षा (c) वाणिज्य शिक्षा


(b) खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा (d) उपर्युक्त कोई नहीं।



66. शारीरिक शिक्षा में किस कला का समावेश है


(a) चित्रकला


(c) नृत्य कला


(b) अभिनय कला


(d) मूर्ति कला


67. 'शारीरिक शिक्षा शरीर और मस्तिष्क का नहीं हैं' किस विद्वान का कथन है


(a) अरस्तू


(c) हरबर्ट स्पेन्सर


(b) प्लेटो


सम्पूर्ण व्यक्ति का प्रशिक्षण करती


(d) माण्टेग्यू



68. शारीरिक शिक्षा मस्तिष्क के कार्य को निश्चित एवं आसान करती है


(a) सत्य


(c) संदिग्ध


(b) असत्य


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



69. मनुष्य के लिए शारीरिक शिक्षा और खेलों तक पहुँच का मौलिक अधि होना चाहिए


(२) यूनेस्को


(c) स्वास्थ्य मंत्रालय


(b) शिक्षा मंत्रालय


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



70. 'खेल को किसी असुर का आविष्कार मानकर आज भी तिरस्कृत किया जाता


है किस विद्वान का कथन है


(a) जे० बी० नैश


(c) कॉवेल एवं फ्रांस


(b) बूचर


(d) ब्राउनैल


71. बालक को गीता की अपेक्षा फुटबॉल खिलाने का समर्थन किसने किया


(a) महात्मा गांधी


(c) टैगोर


(b) विवेकानन्द


(d) कालिदास


72. आरम्भिक अवस्था में खेल के लिए प्रोत्साहन पर किसने बल दिया (b) जे० बी० नैश


(a) जॉन डी० वी० टैगोर


(c) (d) महात्मा गांधी 


73. बालक को दण्ड की अपेक्षा खेल द्वारा नियन्त्रित करने का किसने आहवान किया


(a) अरस्तू


(c) हरबर्ट स्पेन्सर


(b) प्लेटो


(d) लॉस्की


 74. बालक का मन एक कोरी पटिया की तरह होता है जिस पर कुछ भी लिखा


जा सकता है किस विद्वान का कथन है


(a) जॉन० डी० वी०


(c) डेविड हयूम


(b) जॉन लॉक


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



75. 'जो मुक्ति के योग्य हो, वही शिक्षा है' किस विद्वान का कथन है


(a) गांधी (c) विवेकानन्द


(b) नेहरू (d) टैगोर



76. शारीरिक शिक्षा के अस्तित्व का पता चलता है


(a) अजन्ता की गुफाओं से


(b) एलोरा की गुफाओं से


(c) खजुराहो के मन्दिरों से


(d) मोहनजोदड़ो की खुदाई से 


77. लॉस्की के अनुसार शारीरिक शिक्षा के उद्देश्य हैं


(a) 5


(c) 7


(b) 6


(d) 8


78. शारीरिक शिक्षा के महत्व का क्षेत्र है


(a) व्यक्तिगत (c) अन्तर्राष्ट्रीय


(b) राष्ट्रीय


(d) उपर्युक्त सभी ।


79. शारीरिक शिक्षा में कौन से खेल सम्मिलित हैं 


(a) तालबद्ध खेल


(b) दलीय खेल


(d) उपर्युक्त सभी


(c) व्यक्तिगत खेल


80. संगीत के साथ व्यायाम किये जाते हैं (a) जिम्नास्टिक


(c) यौगिक क्रियाएँ 


81. पंजाब का भांगड़ा नृत्य क्या है


(b) ऐरोबिक


(d) दलीय खेल


(b) लोकगीत एवं नृत्य


(a) जि.नास्टिक नृत्य (c) ऐरोबिक व्यायाम (d) उपर्युक्त कोई नहीं।


82. Foundation of Physical Education' पुस्तक के लेखक 


(a) चार्ल्स ए० बुशर (c) एच० सी० बक


(b) जे० बी० नैश


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।


83. यौगिक क्रियाओं का क्या लाभ होता है (a) रोगों से मुक्ति (b) दीर्घायु


(d) उपर्युक्त कोई नहीं। '

(e) (a) एवं (b) दोनों

वह जो एक स्कूल खोलता है, एक जेल बन्द करता है कि विद्वान का कथन


(a) जे० बी० नैश


(c) एडम्स


(b) ह्यूगो


(d) अल्ब्यूसर


 85. शिक्षा मन्त्रालय के अन्तर्गत 'खेल एवं युवा कल्याण विभाग की स्थापना कब


हुई


(a) 1950


c) 1958




86. शारीरिक शिक्षा का शाब्दिक अर्थ


(a) शरीर की शिक्षा 


(c) यौन शिक्षा


(b) मानसिक शिक्षा


(d) व्यावहारिक शिक्षा


870 अरस्तू तथा प्लेटो का सम्बन्ध किस देश से था 


(a) फ्रांस


(c) इंग्लैण्ड


(b) यूनान


(d) अमेरिका



88. शिक्षा का आन्तरिक सार धर्म को किसने स्वीकार किया


(a). अरविन्द घोष


(c) स्वामी विवेकानन्द


(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर


(d) महात्मा गाँधी



89. हिस्ट्री ऑफ फिजिकल एजूकेशन नामक पुस्तक के लेखक हैं


(a) चार्ल्स ए० बूचर


(b) इराज अहमद खान


 (c) थॉमस डी० वुड 


(d) उपर्युक्त कोई नहीं।



90. भारतवर्ष में शारीरिक शिक्षा की व्यवस्था है


(a) पर्याप्त


(c) संदिग्ध


(b) अपर्याप्त


(d) उपर्युक्त कोई नहीं ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know