KNOCK-OUT TOURNAMENT


 KNOCK-OUT TOURNAMENT 

नॉक आउट प्रतियोगिता के अंतर्गत जो भी टीम हार जाती है वह उस प्रतियोगिता से बाहर हो जाती है सिर्फ जीतने वाली टीम या खिलाडी ही आगे प्रतियोगिता में बने रहते है हारने वाली टीम को दोबारा मौका नहीं दिया जाता है माना अगर प्रतियोगिता में चार टीम ने हिस्सा लिया है तो निम्न प्रकार से उनके मैच आपस में होते है 



ROUND  1              ROUND 2 


TEAM A 

                           WINNER  TEAM A    
TEAM B 

पहला ROUND में मैच टीम A      
व टीम B के बिच होगा  होगा          


अब जीती हुई   टीम A व टीम C में                     WINNER TEAM C 
  मैच टीम C ने जीता 

TEAM C 
                         WINNER TEAM C 
TEAM D 


पहले ROUND का दूसरा मैच टीम C व टीम D के बिच होगा 

ROUND 2 में अब ROUND 1 की जीती हुई दोनों टीमों TEAM A व TEAM C  का आपस में मैच होगा जो मैच जीतेगा वो इस प्रतियोगिता का विजेता होगा 


इस प्रकार की प्रतियोगिता से काफी लाभ भी होते है और साथ ही काफी नुकसान भी होते है 

जैसे की हारी गयी टीम को दोबारा अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने का मौका नहीं मिलता  है साथ ही अच्छी टीमों  को भी छोटी सी गलती से हार जाने पर भी मौका नहीं मिलता है 

ऐसी प्रतियोगिता में समय और पैसो की काफी बचत होती है और लोगो को भी कम समय के काफी मनोरजन प्राप्त हो जाता है 

इस प्रतियोगिता में की जाने वाली एक गलती आपको प्रतियोगिता से बाहर तक भेज सकती है इस प्रतियोगिता में  अच्छे खिलाडी का चयन करना मुमकिन नहीं होता है क्योकि खिलाडी द्वारा आवश्य्क मौका प्रदान नहीं होता है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know