योजना के उद्देश्य (OBJECTICE OF PLANNING )


योजना के उद्देश्य (OBJECTICE OF PLANNING )


अनावश्यक के दबावों को कम करना ( To Reduce Unnecessary Pressure of Immediacy ) 

अगर हम किसी भी खेल - कार्यक्रम में बिना किसी योजना व भरपूर तैयारी के बिना ही हिस्सा लेते है तो हम उस  स्थिति   में काफी दबाव महसूस करते है साथ ही अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पते है 




सभी क्रियाओ पर नियमित रूप से नियंत्रण रखना  ( To maintain a good control over all the activities)

हमें अच्छे से सभी क्रियाओ पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योकि योजना व  नियंत्रण  एक दुसरे से जुड़े होते है जिनके फलस्वरूप ही हम किसी भी प्रयोगिता में आसानी से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है 



उचित तालमेल (  to facilities proper coordination )

योजना के उद्देश्यय में हमे खेल कार्यक्रम से जुड़े सभी सस्दय , रेफरी व अन्य सभी से उचित मानभाव व ताल मेल  बनाये रखना चाहिए 'योजना के अंतर्गत हमे उचित ताल मेल की शैली में भी मदद प्राप्त होती है 



गलती  की संभावना को कम करना ( To Reduce the chances of Mistake )

अगर हम किसी भी कार्य को योजना के तहत करते है तब हम गलती की संभावना को कम कर देते है 
क्योकि किसी भी कार्य को करते समय या क्रिया को होने वाली एक भी गलती उसका पूरा परिणाम ही बदल सकती है क्योकि योजना के तहत किया गया कार्य को हम सही ढंग से करते है 




क्षमता  या निपुणता को बढ़ाना  ( To Increase Efficiency ) 

निपुणता की शैली ं केवल खिलाडी को बल्कि एक रेफरी द्वारा भी किसी भी खेल कार्यक्रम या प्रतियोगता को सही ढंग से चलाने हेतु आवश्य्क होती है इसी तरह एक नियमित योजना के अंतर्गत ही हम अपनी क्षमता को भी विकसित कर सकते है 



खेल प्रदर्शन को बढ़ाना ( To Increase sports performance )

योजना का एक मुख्य उद्देश्य किसी भी खिलाडी के प्रदर्शन को बढ़ाना होती है बिना नियमित योजना या आवश्य्क योजना के खिलाडी के द्वारा प्रदर्शन को बेहतर नहीं किया जा सकता है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know