मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषा


 मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषा



मनोविज्ञान (Psychology) 


मनोविज्ञान शब्द का अर्थ मानवीय व्यवहार से जुड़ा होता है खेल मनो विज्ञान मनोविज्ञान की ही एक शाखा है खेल के मैदान में खेल प्रशिक्षण पर खिलाड़ी के व्यवहार को व्यक्त करता है यह खिलाड़ी टीम के आचरण, व्यवहार को दर्शाता है


खेल मनोविज्ञान के द्वारा खिलाड़ी के अच्छे व्यवहार आचरण के आधार पर उसके प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार आता है


परिभाषा (Defination) 


खेल मनोविज्ञान मनोविज्ञान की वह शाखा है जो खिलाड़ी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने उसको समझने हेतु साथी उसके खेल कला कोश लो वह योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण देता है जो खिलाड़ी के मनोवैज्ञानिक गुणात्मक गुणों पर निर्भर करता है मनोविज्ञान के आधार पर ही खिलाड़ी के गुणों को समझा , परखा जा सकता है



खेल मनोविज्ञान के प्रमुख विशेषताएं


खेल मनोविज्ञान के द्वारा हम किसी भी खिलाड़ी के क्रियाओं को करते समय होने वाले थकान तनाव चिंता है परिवर्तन को समझ सकते हैं तथा उनके अनुसार ही खेल क्रियाओं में महसूस होने वाली पीड़ा को ध्यान में रखते हुए उसके अध्ययन को बढ़ाते हैं इसका अध्ययन खेल मनोविज्ञान के माध्यम से होता है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know