ऑफिशियल की आवश्यकता ( Need of Official )


 ऑफिशियल की आवश्यकता ( Need of Official )


किसी भी खेल को खेल की भावना वह सही तरीके से खिलाने हेतु एक ऑफिशियल की आवश्यकता होती है जो उस पूरे खेल को सही प्रकार से संचालित करता है तो आज की इस पोस्ट के अंतर्गत हम उसी ऑफिसर की कुछ आवश्यकता के बारे में बात करेंगे कि एक खेल के अंतर्गत एक ऑफिशल्स की क्या आवश्यकता होती है उसकी क्या जरूरत होती है


निष्पक्ष तरीके से खेल को शुरू कराना - किसी भी खेल को एक निष्पक्ष एवं सही तरीके से शुरू करने के लिए ऑफिशल्स की आवश्यकता होने काफी जरूरी होती है क्योंकि ऑफिशल से उस खेल से संबंधित सभी आवश्यक वस्तुओं को समझते हुए खेल को शुरू करने की सभी गतिविधियों को सही रूप से संपन्न कर आता है जैसे किसी खेल के लिए आवश्यक उपकरण , ग्राउंड मेजरमेंट वे खिलाड़ियों को खेल के सभी नियमों का ज्ञान , यह सभी एक ऑफिशल्स के अंतर्गत ही आते हैं


सुरक्षा की दृष्टि से खेल को शुरू कराना - एक ऑफिसर्स के द्वारा ही यदि किसी खेल को शुरू करने मैं किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो रही है तो उसकी देखरेख करने का कर्तव्य भी ऑफिस अंश का बनता है उदाहरण के तौर पर यदि खेल के मैदान में कोई असुविधा है तो उसकी जिम्मेदारी बेक ऑफिशल्स की होती है बाढ़ विरोधी टीम के खिलाड़ी भी आपस में बैठ जाते हैं इसका संपूर्ण नियंत्रण एक ऑफिशल्स के हाथ में होना चाहिए


मैच को समय की दृष्टि से सही रूप से संपन्न कराना - किसी भी खेल को यदि हम सही तरीके से खेलना यह कराना चाहते हैं तो उसे समय के अनुसार ही खेलना चाहिए एक ऑफिसर से द्वारा खेल को समय के अनुसार ही खिलाया जाता है उसे समय के साथ ही शुरू करने में समय के साथ ही अंत करना एक ऑफिसर उसकी जिम्मेदारी होती है


सही परिणाम - एक ऑफिस अलसी पूरे खेल पर ध्यान रखता है जिस टीम द्वारा खेल की सभी गतिविधियां सही प्रकार से की जाती है जिस टीम के सभी कौशल तकनीक वह तरीके से ही होते हैं ऑफिशल्स का भी ध्यान एकत्रित कर लेती है एक ऑफिसर का कर्तव्य होता है कि वह अपना डिसीजन निर्णय सही रूप से दें नियमित समय पर दे वह किसी भी प्रकार का कोई पक्षपात ना करें


प्रतिभा को निखारना - ऑफिशल्स को लगता है कि किसी खिलाड़ी को खेल के नियमों का ज्ञान नहीं है तो फिसल काव्य कर्तव्य बनाता है कि उस खिलाड़ी को उस खेल के सभी नियमों से अवगत कराएं ताकि वह खिलाड़ी अपने खेल में संपूर्ण निखार ला सके प्रतिभा को निखार सके इसका संपूर्ण ध्यान ऑफिशल्स को रखना आवश्यक होता है


खेल पर नजर रखना - ऑफिसर का यह कर्तव्य बनता है कि वह दोनों टीमों को सही प्रकार से खेल खिलाएं अर्थात किसी भी टीम द्वारा कोई गलत तरीके से खेल खेलने का प्रयास करने का विरोध करें यदि कोई टीम अपने विरोधी टीम को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर रही है तो ऑफिसर तो से चेतावनी दे सकता है मैं दोबारा करने पर उस खिलाड़ी को बाहर कर सकता है या टीम को ही डिसक्वालीफाई कर सकता है


 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know