BPED COURSE के बारे में सम्पूर्ण जानकारी


BPED COURSE के बारे में सम्पूर्ण जानकारी 


 BPED COURSE क्या है 

आज हम बात करने वाले है BPEd course के बारे है जो एक फिजिकल एजुकेशन का काफी लोकप्रिय कोर्स है जिसके बाद हम एक शारीरिक शिक्षक या स्पोर्ट्स टीचर बन सकते है जिसे पीटीआई टीचर भी काफी जगह जाना जाता है वर्तमान में सरकारी टीचर की काफी भर्ती निकल रही है जिसमे शारीरिक शिक्षक या स्पोर्ट्स टीचर की भर्ती भी काफी निकल रही है काफी सरे राज्यों में भर्ती देखने को मिल रही है आज हम bped course के बारे में साडी जानकारी आपको बताने वाले है 





BPEd कोर्स कैसे करे 


योग्यता 

BPEd कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 12TH क्लास या GRADUTION करना जरुरी है जिसमे आपके कम से कम 50% होने जरुरी है अगर में 12TH के बाद BPEd कोर्स की बात करू तो 4 साल 8 सेमेस्टर में आपको मिलता है भारत में 5-6 यूनिवर्सिटी ही 12TH के बाद BPEd कोर्स कराते है कुछ यूनिवर्सिटी CUET टेस्ट के बेस पर वही कुछ यूनिवर्सिटी खुद ENTRANCE एग्जाम , फिजिकल फिटनेस टेस्ट , इंटरव्यू के बेसिस पर मेरिट के आधार पर एडमिशन लेते है 

ग्रेजुएशन के बाद काफी सारी  यूनिवर्सिटी है जो सभी स्टेट में अवलेबल है चाहे बिहार  , राजस्थान , गुजरात , भारत के सभी राज्यों में EASYLY मिल जाएगी 

जिनका एडमिशन प्रोसेस ENTRANCE एग्जाम , फिजिकल फिटनेस टेस्ट , इंटरव्यू के बेसिस पर मेरिट के आधार पर होता है आपको ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स के साथ एक स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट जोकि गवर्नमेंट एप्रूव्ड फेडरेशन का होना चाहिए याकि आपकी ग्रेजुएशन में फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट हो आप तब भी बिना स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के अपनी BPED  के लिए एलिजिबल हो बाकी कम्पलीट इनफार्मेशन के लिए हमारे यूट्यूब चैनल फिजिकल एजुकेशन मटेरियल पॉइंट पर विजिट करके वीडियो देख सकते है जिसमे आपको कम्पलीट इनफार्मेशन मिल जाएगी 



ग्रेजुएशन के बाद BPEd कोर्स 2 साल 4 सेमेस्टर का होता है कुछ पुरानी यूनिवर्सिटी इसे इयरली एग्जाम मेथड से करती है जिसमे एग्जाम सालाना होते है सेमेस्टर नहीं होते जिसमे हमारी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ U.P भी शामिल है  जिसमे कॉलेज नॉन अटेंडिंग भी आपको BPED कोर्स मिल जाएगी 



BPEd कोर्स के बाद क्या क्या करियर ऑप्शन है 


इस कोर्स के बाद हम TGT लेवल की सभी सरकारी या प्राइवेट  पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है आप स्पोर्ट्स टीचर बन सकते है आप  स्पोर्ट्स कोच , फिटनेस इंस्ट्रक्टर , योग ट्रेनर बन सकते है इस कोर्स के बाद आपको काफी सरे फील्ड में जॉब OPPERTUNITY मिल जाएगी 

इस कोर्स के बाद आप MPED कोर्स कर सकते है जिसके बाद आप पीजीटी लेवल की सभी वैकेंसी में अप्लाई कर सकते है UGC NET का एग्जाम  देकर अस्सिटेंट प्रोफेस्सरबन सकते है हमे न ही TET CTET HTET जैसे कोई भी एग्जाम देने होंगे डायरेक्ट हम UGC  नेट कर सकते है 


अगर आप भी नॉन अटेंडिंग मोड में BPED कोर्स कम से कम फी और आसानी से करना चाहते हो थो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है हम फिजिकल एजुकेशन और योग के कोर्स इजी और कम फी में प्रोवाइड कराते  है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know