आयोजन समिति (ORGANISING COMMITTE)


  आयोजन समिति (ORGANISING COMMITTE)


आयोजन समिति के अधीन ही खेल कार्यक्रम या प्रतियोगिता की संचालन की जिम्मेदारी होती है एक आयोजन समिति के तहत भी विभिन समितियों का गठन किया जाता है जो समिति निम्न होती है 



प्रचार समिति ( PUBLICITY COMMITTE )

प्रचार समिति के अंतर्गत खेल कार्यक्रम या प्रतियोगिता की तिथि व स्थानों की घोसणा की जिम्मेदारी होती है जो मुखतय खेल कार्यक्रम का प्रचार किया जाता है साथ ही लोगो को खेल के प्रति जागरूक किया जाता है 


PHYSICAL EDUCATION SYLLABUS 


ट्रांसपोरशन समिति ( TRANSPORTATION COMMITTE )

इस समिति के माध्यम से सभी टीम व खिलाडी को प्रतियोगिता के स्थान तक लेन और ले जाने की जिम्मेदारी होती है 



( BOARDING AND LOADGING COMMITTE )

इस समिति के अंतर्गत खिलाडी को आवास व भोजन प्रदान की जिम्मेदारी होती है साथ ही सभी टीम , टीम मेंबर , रेफरी व अन्य सभी मेंबर को खाने व रहने की विशेष व्यवस्था करते है 



सजावट व समारोह समिति ( DECORATION AND CEREMONY COMMITTE )

इस समिति के अंतर्गत सजावट व् समारोह की जिम्मेदारी  है जो स्टेडियम की सजावट करते है साथ ही कार्यक्रम को भी संचालित करते है ट्रॉफी , पदक व प्रमाण पत्र की व्यवस्था भी इसी देख-रेख में होती है 



मैदान व उपकरण समिति ( GROUNDS AND EQUIPMENT COMMITEE)

इस समिति के अंतर्गत मैदान व खेल उपकरणो की जिम्मेदारी होती है मैदान को सही प्रकार से बनाना व सभी आवश्य्क उपकरणों की व्यवस्था कराना 



मनोरजन समिति ( ENTERTAINMENT COMMITEE)

इस समिति  के अंतर्गत मेहमानो व अधिकारी व खिलाड़ियों की स्वागत , जलपान की व्यवस्था व सभी मनोरजन कार्यक्रम कराये जाते  है 



स्वागत समिति ( RECEPTION COMMITEE)

इस समिति के सभी सदस्यो का कार्य आने वाले सभी मेहमानो , खिलाडी ,  अतिथि , अधिकारियो का विशेष स्वागत किया जाता है 



आगमन समिति ( COMMITEE ON ENTRIES)

इस समिति के द्वारा आने वाले सभी प्रतिभागी का विवरण  साथ ही उनके फॉर्म भी फील कराये जाते है और उनके बैठने व आराम की व्यवस्था की जाती है साथ ही उचित देखरेख की जाती है 



अधिकारियो की समिति ( COMMITEE FOR OFFICIALS)

इस समिति के अंतर्गत खेल से संबंधित सभी अधिकारियो को चयन किया जाता है साथ ही उन्हें टूर्नामेंट के लिए बुलाया जाता है 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know