Planning (योजना ) and योजना का अर्थ ( Meaning of Planning )


 Planning (योजना )


योजना जीवन के सभी क्षेत्रो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ( Planing Plays a vital role in every field of life )


वास्तव में किसी व्यक्ति का सर्वागीण विकास तब तक मुमकिन नहीं है जब तक हम शारीरिक शिक्षा के नियमित कार्यक्रमों में नियमित रूप से हिस्सा नहीं लगे साथ ही साथ किसी भी प्रतियोगता में हिस्सा लेने पर हम अगर नियमित अभ्यास व  तहत नहीं चलते है तो हम किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते है   

(In fact , Overall development of a individual is really a difficult task without participation in regular programme of physical education & sports )



भारत में अधिकांश स्कूलों में अभी तक शारीरिक शिक्षा को महत्व नहीं दिया गया है बच्चो के सर्वागीण विकास पर प्रभाव डालती है साथ ही उन्हें शिक्षा का नया क्षेत्र  की पर्याप्त जानकारी भी प्राप्त नहीं होती है बिना शारीरिक शिक्षा के आवश्य्क अवसरों का भी अभाव होता है 



आम तोर पर भिन-भिन टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम खिलाडी का चयन भी स्पोर्ट्स इवेंट या टूर्नामेंट आने पर ही किया जाता है साथ ही उन्हें पर्याप्त अभ्यास , योजना व प्रेरित भी नहीं किया जाता है बिना आवश्य्क प्रसिक्षण के किसी भी खिलाडी या टीम का प्रदर्शन भी बेहतर नहीं हो सकता है

 ( In most of school in India there is lack of adequate planning in the filled of sports, normally for participation in various tournament teams are selected at the elevent hour. Player are not given proper training. They hardly get a few days to do practice. They are not properly motivated towards sports.)


वास्तव में शारीरिक शिक्षा और खेल का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हमारे स्कूल द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए हमारे विकास में भी प्राप्त सुधार हो जाये 


PHYSICAL EDUCATION SYLLABUS 


योजना का अर्थ ( Meaning of Planning )

योजना एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विचारो व आवश्य्क गतिविधियों को एक साथ व्यवस्थित करने मि प्रक्रिया है जो हमे हमारे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए काफी लाभकारी होता है  


साधारण शब्दो में , योजना के द्वारा तय किया जाता है की क्या करना  चाहिए , किस प्रकार करना चाहिए कब और कैसे जो की हमारे प्रदर्शन को बेहतर बनाने में लाभकारी   होते है 


वास्तव में योजना वह प्रक्रिया है जो हमे अपने लक्ष्य तक कुसलतापूर्वक व सुगमता से पचुचाने में मदद प्रदान करती है 


योजना के द्वारा आमतौर पर उद्देश्यों की प्राप्ति , समस्या को हल करने में लक्ष्य को प्राप्त करने में योजना या रणनीति के तहत विकास करती है जो हमारी सुविधा के अनुसार होती है 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know