मापन(Measurement) , परीक्षण(Test) एवं मूल्यांकन (Evaluation) का शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में क्या योगदान है


मापन(Measurement) , परीक्षण(Test) एवं मूल्यांकन (Evaluation) क्या है


मापन(Measurement) , परीक्षण(Test) एवं मूल्यांकन (Evaluation) की आवश्यकता क्यों पड़ती है


मापन(Measurement) , परीक्षण(Test) एवं मूल्यांकन (Evaluation) का शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में क्या योगदान है


शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में मापन(Measurement) , परीक्षण(Test) एवं मूल्यांकन (Evaluation) की आवश्यकता क्यों पड़ती है



 परीक्षण(Test)


किसी भी खिलाड़ी को बेहतर परीक्षा देने के लिए उस खिलाड़ी के शारीरिक व मानसिक क्षमता का आकलन किया जाना महत्वपूर्ण होता है कि उनकी शारीरिक व मानसिक क्षमता क्या है क्योंकि विभिन्न प्रकार के शारीरिक क्रियाओं के लिए एक निश्चित में उचित शारीरिक क्षमता की आवश्यकता होती है




सभी खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक क्षमता भिन्न-भिन्न होती है कुछ खिलाड़ियों में शारीरिक क्षमता अधिक वहीं कुछ खिलाड़ियों मानसिक क्षमता अधिक होती हैं किस प्रकार का प्रशिक्षण खिलाड़ी को प्रदान करना है उसकी क्षमताओं का परीक्षण टेस्टी आकलन करने के पश्चात ही प्रदान किया जाता है


एक प्रशिक्षक भिन्न-भिन्न उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षणों का प्रयोग करते हैं


एक प्रशिक्षक द्वारा अपने परीक्षण कार्यक्रम को तैयार करने के लिए खिलाड़ी के विभिन्न प्रकार की जानकारियों का ज्ञान होना आवश्यक होता है


खिलाड़ी के शारीरिक व मानसिक क्षमता को मापने के लिए क्षमता परीक्षण कौशल स्तर को मापने के लिए कौशल प्रशिक्षण का ज्ञान होना आवश्यक होता है


एक प्रशिक्षक अपने अनुभव व ज्ञान के आधार पर ही सही प्रकार से परीक्षण कर पाता है


परीक्षण का महत्व


परीक्षण के माध्यम से खिलाड़ी की क्षमता का आकलन करके उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है


इसके माध्यम से एक प्रशिक्षक अपने शिक्षण विधि के दोषों का निवारण करने में सक्षम हो पाता है


इसके माध्यम से ही खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए आवश्यक रूप से भिन्न भिन्न प्रकार की ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती है


शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में परीक्षण का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसकी सहायता से विद्यार्थी की क्षमता में भी विकास प्रदान किया जाता है


परीक्षण का मुख्य कार्य व्यक्तियों छात्रों के खिलाड़ियों की शारीरिक व मानसिक क्षमताओं को मापना होता है


परीक्षण के माध्यम से छात्रों के खिलाड़ी के दोषों को दूर करने का प्रयास किया जाता है


खिलाड़ियों की छमता को प्रशिक्षित परीक्षण के माध्यम से ही पहचानता है खिलाड़ियों की कुशलता व क्षमता को पहचानने का मुख्य कार्य मापन की क्रिया के द्वारा किया जाता है


सर्वे शिक्षा में खेल का आरंभ ही विद्यार्थियों के परीक्षण एवं मापन से शुरू होता है सबसे पहले खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है जिससे उनके स्वास्थ्य का ज्ञान प्राप्त होता है


सही परीक्षण विधि का चुनाव करके उचित प्रशिक्षण प्रदान करने से प्रशिक्षक का कार्य बहुत ही सरल हो जाता है यदि वही एक गलत परीक्षण विधि का प्रयोग किया जाए तो प्रशिक्षक का कार्य कठिन हो जाता है परीक्षण को चुनते समय प्रशिक्षक को बहुत सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए परिस्थितियों के अनुसार ही परीक्षण का चुनाव किया जाता है



मापन(Measurement)


मापन का सरल अर्थ होता है किसी वस्तु को मापना


शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में मापन का विशेष योगदान होता है


विद्यार्थी में पाए जाने वाले गुणों या विशेषताओं को माफ ना ही मापन का मुख्य उद्देश्य होता है


शारीरिक शिक्षा में मापन का प्रयोग कर अध्यापन को विकसित किया जाता है


ओपन की विधि का सही प्रयोग करके एक प्रशिक्षक की समय-समय पर अपने कार्य को सही प्रकार से करने में सक्षम हो जाता है अर्थात आवश्यक रूप से शिक्षण पद्धति में बदलाव करता रहता है


एक प्रशिक्षक द्वारा शारीरिक शिक्षा का ज्ञान देने से पहले उसकी क्षमता को सही प्रकार से मापता है क्षमता के अंतर्गत सभी प्रकार के क्षमता जैसे शारीरिक मानसिक खेल ज्ञान व्यवहार गामक सकती हृदय नाड़ी क्षमता आदि को मापा जाता है जिसके पश्चात इस प्रशिक्षण या अध्यापन विधि प्रदान की जाती है


खिलाड़ी या छात्रों की क्षमता या कुशलता को मापने के लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षण विधियों का प्रयोग किया जाता है


शारीरिक शिक्षा तक खेलकूद में सर्वप्रथम खिलाड़ियों या विद्यार्थियों की छमता का मापन परीक्षण विधि के आधार पर किया जाता है


अलग-अलग प्रकार की क्षमता को मापने के लिए अलग प्रकार के परीक्षण विधियों का प्रयोग किया जाता है




मूल्यांकन (Evaluation)


विभिन्न विधियों या तरीकों के आधार पर खिलाड़ियों की क्षमता को मापने के पश्चात प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जो परिणाम प्राप्त होते हैं उन्हें मूल्यांकन की विधि के द्वारा प्राप्त आंकड़ों को मूल्यांकन किया जाता है 


आधुनिक समय में शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में मूल्यांकन की विधि सरल व आसान नहीं रही है बल्कि बहुत ही कठिन हो गई है मापन से प्राप्त होने वाले परिणामों का आकलन करने के लिए सांख्यिकी का प्रयोग किया जाता है


शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में सांख्यिकी का महत्व बहुत अधिक होता है


छात्रों ने खिलाड़ियों की छमता योग्यता को मापने के लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षण विधियों की सहायता ली जाती है


इन परीक्षण विधियों से प्राप्त आंकड़ों को सांख्यिकी के माध्यम से ग्रह में दर्शाया जाता है


एक प्रशिक्षक के द्वारा छात्रों को जो प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है उसे छात्रों ने कितनी हद तक ग्रहण या अडॉप्ट कर लिया है इसे मापने के लिए भी शांति की विधि का प्रयोग किया जाता है


छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर ही उनके विकास को मापा जाता है जिसे सांगी की विधि के माध्यम से ग्राफ में दर्शाया जाता है


सांख्यिकी विधि का प्रयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाता है इसके माध्यम से ही हम सही प्रकार से आकलन कर सकते हैं



किसी भी खिलाड़ी के छात्र को प्रशिक्षण देने से पूर्व उसकी क्षमता को मापा जाता है मापने के लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षण विधियों का प्रयोग करके प्राप्त आंकड़ों के मूल्यांकन हेतु सांख्यिकी विधि का प्रयोग किया जाता है


शारीरिक शिक्षा के द्वारा छात्रों की शारीरिक मानसिक व आत्मिक क्षमता मैं कितनी मात्रा में विकास हुआ है इसका मूल्यांकन में आकलन किया जाता है


मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों की अडॉप्ट पावर गहन शक्ति को मापा जाता है


मूल्यांकन की सहायता से शिक्षण पद्धति में सुधार करने का प्रयास किया जाता है पाठ्यक्रम साधन समय विधि आदि का परीक्षण मूल्यांकन के माध्यम से ही संभव हो पाता है


खिलाड़ियों का मूल्यांकन


खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन अन्य मूल्यांकन उसे पेन होता है इस मूल्यांकन में प्रथम मांसपेशी की शक्ति को मापा जाता है इस मूल्यांकन विधि में विशेष प्रकार के उपकरणों की सहायता नहीं पड़ती है


इस मूल्यांकन का उद्देश्य खिलाड़ी के शारीरिक व मानसिक स्थिति का आकलन करना होता है इसके माध्यम से खिलाड़ी के प्रदर्शन को सही प्रकार से मापा जाता है उसका आकलन किया जाता है तथा आवश्यक रूप से प्रशिक्षण विधि का प्रयोग किया जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know